Hindu Leader Sudhir Suri Murdered In Amritsar|Gangster Lakhbir Singh Landa ने ली हत्या की जिम्मेदारी

2022-11-05 3

#SudhirSuriMurder #Amritsar #GangsterLakhbirSinghLanda
कनाडा में बैठे गैंगस्टर लखबीर सिंह उर्फ लंडा ने हिंदू नेता सुधीर सूरी की हत्या की जिम्मेदारी ली है। लंडा ने फेसबुक पर पोस्ट डालकर यह जिम्मेदारी ली है। लंडा पाकिस्तान में बैठे आतंकी हरमिंदर सिंह उर्फ रिंदा के साथ मिलकर पंजाब में आतंकी नेटवर्क ऑपरेट कर रहा है।वहीं दूसरी तरफ पुलिस ने हिंदू नेता सुधीर सूरी के शरीर का सिटी स्कैन करवाया है।